scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के रोडशो का भव्य आयोजन दिल्ली में हुआ

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के रोडशो का भव्य आयोजन दिल्ली में हुआ

इस मौके पर ऑस्ट्रिया, कनाडा, वियतनाम, सिंगापुर और नॉर्वे समेत कई देशों के दूतावास प्रतिनिधि, उद्योग संगठन, खरीद सलाहकार, उद्योग विशेषज्ञ और अन्य हितधारक भी मौजूद रहे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025’ का रोडशो आयोजित किया. यह आयोजन इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) के सहयोग से हुआ.

यह रोडशो लखनऊ में 27 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कर्टन रेज़र कार्यक्रम के बाद हुआ. यूपीआईटीएस 2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा. इस साल की थीम है—‘Ultimate Sourcing Begins Here’.

इस मेगा इवेंट का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के प्रमुख सेक्टरों जैसे एमएसएमई, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, हथकरघा, वस्त्र, ओडीओपी, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, ईवी, नवीकरणीय ऊर्जा और हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देना है.

दिल्ली रोडशो की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी, रेशम, हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने की. उनके साथ मंच पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (FIEO) के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय, EPCH के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया शामिल रहे.

इस मौके पर ऑस्ट्रिया, कनाडा, वियतनाम, सिंगापुर और नॉर्वे समेत कई देशों के दूतावास प्रतिनिधि, उद्योग संगठन, खरीद सलाहकार, उद्योग विशेषज्ञ और अन्य हितधारक भी मौजूद रहे.

मंत्री राकेश सचान ने कहा, “उत्तर प्रदेश आज विकास, कारोबार और वैश्विक कनेक्टिविटी का हब बन रहा है. यूपीआईटीएस 2025 सिर्फ व्यापार मेला नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की शक्ति का प्रदर्शन है. यहां परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.”

उन्होंने कहा कि “राज्य के 75 जिलों में निर्यात बढ़ा है और यूपीआईटीएस इस वृद्धि को नई उड़ान देगा. यह राज्य की लोकल ताकत को वैश्विक पहचान दिलाने का मंच है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बिजनेस फ्रेंडली नीतियों और मजबूत कानून-व्यवस्था के जरिए तेजी से आगे बढ़ रहा है.”

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा, “यूपीआईटीएस स्थानीय कारोबार को वैश्विक बाजार से जोड़ने का मुख्य जरिया बन गया है. इससे राज्य के एमएसएमई, शिल्पकार और उद्यमियों को निर्यात के नए अवसर मिल रहे हैं.”

डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि “यह शो उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट उत्पादों को विश्वस्तर पर प्रमोट करने का बेहतरीन मंच है.”

डॉ. अजय सहाय ने बताया कि विदेशी खरीदारों के लिए विशेष कार्यक्रम और आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है, जिससे यह शो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए प्रमुख सोर्सिंग डेस्टिनेशन बन चुका है.

रोडशो में यूपीआईटीएस 2025 के विभिन्न आकर्षणों की भी झलक दिखाई गई, जैसे—बी2बी मीटिंग्स, ओडीओपी प्रदर्शनी और निर्यात प्रोत्साहन ज़ोन. यह दिल्ली रोडशो अब हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में भी आयोजित होगा.

share & View comments