scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशओडिशा: बीजद नेता ने भाजपा विधायक की टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

ओडिशा: बीजद नेता ने भाजपा विधायक की टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) की नेता लेखा सामंतसिंघर ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संतोष खटुआ पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

सामंतसिंघर वरिष्ठ बीजद नेताओं के साथ भुवनेश्वर के महिला पुलिस थाने पहुंचीं और बालासोर जिले के नीलगिरि से विधायक खटुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘खटुआ ने न केवल मेरा अपमान किया है, बल्कि ओडिशा और भारत की हर महिला, साथ ही सभी महिला राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर भी आक्षेप लगाया है, चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़ी हों।’’

सामंतसिंघर ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखा। उन्होंने मोदी को लिखा पत्र ‘एक्स’ पर साझा किया।

इससे पहले, ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भाजपा विधायक की टिप्पणी की निंदा की।

यह बृहस्पतिवार से लेकर अब तक खटुआ के खिलाफ दर्ज कराई गई चौथी शिकायत है। इससे पहले, नीलगिरी पुलिस थाने में तीन शिकायत दर्ज कराई गई थीं।

बीजद की प्रवक्ता सामंतसिंघर ने बुधवार को आरोप लगाया था कि खटुआ हाथीदांत की तस्करी में लिप्त हैं और उन्होंने भाजपा नेता को ‘‘चोर’’ व ‘‘डकैत’’ कहा था।

खटुआ ने सामंतसिंघर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की थी।

उन्होंने कुछ स्थानीय टीवी चैनल से कहा था, ‘‘वह मुझे चोर और डकैत कैसे कह सकती हैं। मैंने तो बस उनके शब्दों का जवाब दिया है।’’

भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने कहा कि बीजद एक हाथी की जान जाने के मामले में खटुआ को अनावश्यक रूप से निशाना बना रहा है।

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments