scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशमणिपुर में 11 आग्नेयास्त्र बरामद

मणिपुर में 11 आग्नेयास्त्र बरामद

Text Size:

इंफाल, चार जुलाई (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में सुरक्षा बलों ने कम से कम 11 आग्नेयास्त्र बरामद किए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बरामद किए गए हथियारों में एक देसी एके राइफल, मैगजीन, एक लेथोड बंदूक, मैगजीन सहित चार देसी पिस्तौल, तीन देसी सिंगल बैरल राइफल, एक देसी स्टेन कार्बाइन और चार ‘पंम्पी’ शामिल हैं।

‘पम्पी’ एक सामान्य शब्द है जो विभिन्न प्रकार के देसी हल्के हथियारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा, बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर जिले के माओवोम गांव के जंगल से बी.पी. जैकेट, हेलमेट, एंटीना रहित बाओफेंग वॉकी टॉकी सेट और जूते तथा सैन्य उपकरण बरामद किए गए।

एक अन्य अभियान में बृहस्पतिवार को बिष्णुपुर जिले के वांगू नाओदाखोंग क्षेत्र से एक .32 पिस्तौल, दो मैगजीन और .32 मिमी की दो गोलियां बरामद की गईं।

बयान में कहा गया कि इंफाल पूर्व जिले में अवैध बंदूक रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।

बयान में कहा गया है, ‘विभिन्न जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल का तलाशी अभियान और क्षेत्र पर नियंत्रण जारी हैं।’

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments