नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर व्यापारियों से उगाही करने के आरोपी व्यक्ति को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने यह जानकारी दी है।
बुधवार को कोलकाता और बर्धमान में कई जगहों पर छापेमारी के बाद एस के जिन्नार अली को हिरासत में लिया गया। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि विशेष धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उसे 16 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
बयान में कहा गया है कि धन शोधन का मामला कोलकाता के बिधाननगर थाने में कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है, जिन्होंने खुद को ईडी अधिकारी बताकर व्यापारियों से पैसों की उगाही की थी।
भाषा
नोमान जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.