scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअसम में बिहार के कारोबारियों ने की गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

असम में बिहार के कारोबारियों ने की गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

Text Size:

तेजपुर, तीन जुलाई (भाषा) असम के विश्वनाथ जिले में बिहार के दो व्यापारियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बिहार के दोनों व्यापारी व्यापारिक दौरे पर यहां आए थे।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमित कुमार होजाई ने बताया कि यह घटना बुधवार रात गोहपुर के जॉयपुर इलाके में हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘जानकारी के अनुसार, बिहार से दो व्यापारी यहां व्यवसाय के उद्देश्य से आए थे। बाजार में कुछ मुद्दों को लेकर उनकी कहासुनी हुई और फिर उन्होंने गोलीबारी कर दी।’’

होजाई ने बताया कि घटना में एक स्थानीय मिर्च व्यापारी को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

होजाई के मुताबिक बाद में लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

एएसपी ने बताया, ‘‘दूसरे व्यक्ति को पकड़ने के लिए जांच जारी है। हम मामले में अन्य संभावित पहलुओं का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments