scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशएम्स ट्रॉमा सेंटर के निकट ट्रांसफार्मर में धमाका होने से लगी आग, कोई हताहत नहीं: दमकल सेवा

एम्स ट्रॉमा सेंटर के निकट ट्रांसफार्मर में धमाका होने से लगी आग, कोई हताहत नहीं: दमकल सेवा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर के निकट बृहस्पतिवार दोपहर को एक ट्रांसफार्मर में धमाके के बाद आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अपराह्न 3:34 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में एक ट्रांसफार्मर में धमाके के बाद आग लगने की सूचना मिली। हमने आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। ट्रांसफार्मर में लगी आग को 3:55 बजे बुझा दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’

एक अग्निशमन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची, तो एम्स की अग्निशमन इकाई के कर्मचारी पहले से ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।

एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि जेपीएनएटीसी, एम्स दिल्ली में कोई आग नहीं लगी। जेपीएनएटीसी परिसर में स्थित एक ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना हुई। आग पर काबू पा लिया गया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और संस्थान के संचालन में कोई व्यवधान नहीं हुआ।’’

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments