scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशसप्त शक्ति कमान के कमांडर ने जयपुर में तनोट ब्रिगेड का दौरा किया

सप्त शक्ति कमान के कमांडर ने जयपुर में तनोट ब्रिगेड का दौरा किया

Text Size:

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) सप्त शक्ति कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने हाल ही में यहां तनोट ब्रिगेड एवं ‘रसेल वाइपर्स’ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्हें संचालित विभिन्न ऑपरेशनल, प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक पहलों की जानकारी दी गई।

सप्त शक्ति कमान को दक्षिण पश्चिमी कमान भी कहते हैं।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सैन्य कमांडर ने सभी रैंकों द्वारा प्रदर्शित उच्चतम स्तर की पेशेवर दक्षता, समर्पण एवं संचालन तत्परता की सराहना की।

अपने इस दौरे के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने ब्रिगेड द्वारा उठाए गए भविष्योन्मुखी नवाचार प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जिनमें ड्रोन बुनियादी ढांचे का विकास, तकनीकी समावेशन के उपाय तथा एकीकृत स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना शामिल है।

इन पहलों ने परिचालनगत क्षमताओं के साथ-साथ सैनिक कल्याण को भी सशक्त किया है।

इसके अनुसार सैन्य कमांडर ने सभी रैंकों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें बदलती युद्ध प्रणाली के अनुरूप सदैव तैयार रहने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी रैंक अपने प्रशिक्षण मानकों की नियमित समीक्षा करें तथा युद्ध अभ्यासों, प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं और अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी दक्षता में निरंतर सुधार लाएं।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments