नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक युवक की हत्या और लूटपाट के मामले में चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
पुलिस के अनुसार, 26 जून को पीसीआर को सूचना मिली थी कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सी-ब्लॉक स्थित डीएसआईआईडीसी पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश और घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया, ’30 से 35 साल की उम्र का वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। उसे तुरंत महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।’
उन्होंने बताया कि बाद में मृतक की पहचान उसके भाई ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अवधेश यादव के रूप में की।
पुलिस ने बताया कि इलाके के 1,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बावजूद शुरुआत में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस ने कहा कि बाद में जब इलाके में जांच की गई तो पता चला कि घटना के समय इलाके में कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध थीं, जिसके बाद टीमों ने चार नाबालिगों पर ध्यान केंद्रित किया और सभी को पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान एक किशोर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वारदात के समय वे युवक से लूटपाट कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने (आरोपियों ने) उसे चाकू मार दिया।’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, पर्स और अन्य दस्तावेज आरोपियों के पास से बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.