scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमखेललोनाटो विश्व कप में भाग लेंगे भारत के शॉटगन निशानेबाज

लोनाटो विश्व कप में भाग लेंगे भारत के शॉटगन निशानेबाज

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) ओलंपियन अंगद वीर सिंह बाजवा, लक्ष्य श्योराण और मैराज अहमद खान जैसे अनुभवी निशानेबाजों की अगुआई में भारतीय दल रविवार से इटली के लोनाटो में होने वाले आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में हिस्सा लेगा।

शनिवार को अभ्यास के दिन के बाद स्कीट निशानेबाज पुरुष और महिला वर्गों में क्वालीफाइंग दौर में सबसे पहले निशाना लगाएंगे। इस स्पर्धा का फाइनल मंगलवार को होगा।

बाजवा, अनंतजीत सिंह नरुका और मैराज पुरुष स्कीट स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि महिला वर्ग में ओलंपियन माहेश्वरी चौहान और रेजा ढिल्लों के साथ गनीमत सेखों चुनौती पेश करेंगी।

एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता लक्ष्य, जसविंदर सिंह और जोरावर संधू पुरुष ट्रैप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में नीरू ढांडा, प्रीति रजक और प्रगति दुबे निशाना साधेंगी।

मिश्रित टीम ट्रैप में लक्ष्य नीरू के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि संधू और प्रीति की जोड़ी होगी।

कोच विक्रम चोपड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम पूरी तरह से तैयार है और कड़ा प्रशिक्षण ले रही है। एथेंस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले यह आखिरी विश्व कप चरण होगा और यह महत्वपूर्ण है कि चीजें सही समय पर सही दिशा में आगे बढ़ें।’’

प्रतियोगिता में 73 देशों के 551 निशानेबाज हिस्सा लेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

स्कीट (पुरुष): अंगद वीर सिंह बाजवा, अनंतजीत सिंह नरुका, मैराज अहमद खान।

स्कीट (महिला): माहेश्वरी चौहान, रेजा ढिल्लों, गनीमत सेखों।

ट्रैप (पुरुष): लक्ष्य श्योराण, जसविंदर सिंह, जोरावर सिंह संधू।

ट्रैप (महिला): नीरू ढांडा, प्रीति रजक प्रगति दुबे।

ट्रैप मिश्रित: लक्ष्य श्योराण और नीरू ढांडा तथा जोरावर संधू और प्रीति रजक।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments