नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के आगामी सत्र के लिए पुरानी दिल्ली 6 के साथ बने रहेंगे लेकिन राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम को देखते हुए वह किसी भी मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है।
पंत लीग में युवा टी20 सितारों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं जिन्होंने पिछले साल शुरूआती चरण में एक मैच खेला था।
फ्रेंचाइज़ी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पुरानी दिल्ली 6 ने आगामी सत्र के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बरकरार रखने की आधिकारिक घोषणा की है। पंत को ‘मार्की’ खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है। ’’
पंत के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘डीपीएल से देश में कई खिलाड़ी निकले हैं जैसे दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य। पुरानी दिल्ली 6 को पिछले साल के शानदार सत्र के बाद इस साल और भी मजबूत होकर लौटने की उम्मीद है। ’’
वहीं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली प्रीमियर लीग में दो नयी पुरुष फ्रेंचाइजी को शामिल करने की घोषणा की है। इसमें ‘आउटर’ (बाहरी) दिल्ली और नयी दिल्ली फ्रेंचाइजी 2025 सत्र में पदार्पण करेगी जिससे लीग छह से आठ टीमों की हो जाएंगी।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.