नोएडा, दो जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में मंगलवार को करंट लगने से एक किसान की मौत होने के बाद मृतक के भतीजे ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दनकौर थाने में मुकदमा दर्ज करया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैलाश नामक व्यक्ति ने मंगलवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि उसके चाचा सतीश की मौत दौला राजापुर स्थित उनके खेत के किनारे लगे ट्रांसफार्मर से करंट लगने के कारण हो गई। इसके अलावा उसकी चचेरी बहनें भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उसने बताया कि मना करने के बावजूद बिजली विभाग ने सतीश के खेत के किनारे ट्रांसफर्मर लगा दिया था।
सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मंडी श्याम नगर विद्युत सब स्टेशन के अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अन्य विद्युत कर्मियों के खिलाफ लापरवाही से मौत सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.