नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुबोध कुमार गोयल से जुड़े 1,460 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में धन शोधन में कथित रूप से ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका निभाने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि अनंत कुमार अग्रवाल को बैंक धोखाधड़ी मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) और अन्य की जांच के सिलसिले में 25 जून को कोलकाता में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया था।
बयान में कहा गया कि विशेष पीएमएलए अदालत ने अग्रवाल को पांच जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। यूको बैंक के पूर्व सीएमडी गोयल को इस मामले में मई में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
ईडी ने आरोप लगाया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अग्रवाल ने गोयल की ओर से लंबे समय तक ‘अपराध की आय’ को सफेद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईडी ने दावा किया, ‘उन्होंने जानबूझकर फर्जी वित्तीय लेनदेन जैसे कि फर्जी असुरक्षित ऋण और नकदी के बदले शेयर पूंजी के माध्यम से अवैध धन जुटाने के लिए फर्जी कंपनियों का नेटवर्क बनाया और उसका संचालन किया।’
एजेंसी ने दावा किया, ‘अग्रवाल को इन सेवाओं के लिए भुगतान भी प्राप्त हुआ। वह धन शोधन कार्यों में सीधे तौर पर शामिल कंपनियों में प्रमुख पदों पर भी रहे और उन्होंने अवैध धन को परिवर्तित करने के लिए ऐसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया।’
गोयल को सीएसपीएल को 1,460 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जो बाद में एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में बदल गया।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.