scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशआबकारी निरीक्षक 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया

आबकारी निरीक्षक 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया

Text Size:

सहारनपुर (उप्र), दो जुलाई (भाषा) सहारनपुर जिले में एक भ्रष्टाचार निरोधक दल ने एक आबकारी निरीक्षक को जिला आबकारी कार्यालय में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बुधवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों ने भ्रष्टाचार निरोधक दल से शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने जमानत राशि जारी करने के बदले में शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक योजना के तहत शिकायतकर्ता को रसायन लगे करेंसी नोट दिये और उसे आबकारी निरीक्षक को देने को कहा। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने तय समय पर आबकारी निरीक्षक को वे नोट दिये, तभी भ्रष्टाचार रोधी टीम ने उसे पकड़ लिया।

टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जनकपुरी थाने ले जाया गया, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

शैलेंद्र कुमार 16 दिसंबर 2016 से सहारनपुर में तैनात है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments