scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशशहरी निकाय अध्यक्षों के पहले सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे बिरला

शहरी निकाय अध्यक्षों के पहले सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बृहस्पतिवार को हरियाणा के मानेसर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मेलन का विषय “संवैधानिक लोकतंत्र को सुदृढ़ करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका” है।

आगामी 4 जुलाई को आयोजित समापन सत्र में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments