नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बुधवार को 740 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कंपनी के शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 12.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 835 रुपये पर कारोबार शुरू किया। दिन के दौरान यह 14.92 प्रतिशत बढ़कर 850.45 रुपये पर पहुंच गया।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शेयर अंत में 13.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 840.90 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में कंपनी का शेयर 835 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। अंत में यह 13.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 840.95 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 69,758.27 करोड़ रुपये रहा।
कारोबार की मात्रा के लिहाज से, बीएसई में कंपनी के 78.45 लाख शेयरों और एनएसई पर 809.66 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ।
संस्थागत खरीदारों की उत्साहजनक भागीदारी के बीच पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के समापन दिन एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की 12,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को 16.69 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 700-740 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने बुधवार को कहा कि बैंक अपनी अनुषंगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को सूचीबद्धता के बाद भी समर्थन देना जारी रखेगा।
कंपनी ने नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग अपने टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करने का प्रस्ताव रखा है। इससे भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ पिछले तीन साल में दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै के 27,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.