scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशदिल्ली : शालीमार बाग में पुनर्निर्मित शीश महल पार्क का हुआ उद्घाटन

दिल्ली : शालीमार बाग में पुनर्निर्मित शीश महल पार्क का हुआ उद्घाटन

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी के शालीमार बाग में पुनर्निर्मित शीश महल पार्क का बुधवार को उद्घाटन किया।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस पार्क की मरम्मत की। साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भी इस परियोजना पर काम किया।

शेखावत ने इस मौके पर पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘जब इस पार्क को पुनर्निर्मित करने का काम उपराज्यपाल ने अपने हाथों में लिया था तब दिल्ली में एक नकारात्मक (अस्वीकार्य) सरकार थी। अब दिल्ली में डबल इंजन वाली सरकार है और मुख्यमंत्री गुप्ता जल्द ही दिल्ली को ‘नयी दिल्ली’ में बदल देंगी।’’

पिछले महीने यहां का दौरा करने के दौरान गुप्ता ने पार्क के सौंदर्यीकरण और पुन:निर्माण कार्य का निर्देश दिया था।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments