scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशजगन्नाथ से जगरनॉट तक की एक सांस्कृतिक यात्राा

जगन्नाथ से जगरनॉट तक की एक सांस्कृतिक यात्राा

Text Size:

नयी दिल्ली/भुवनेश्वर, दो जुलाई (भाषा) भारत ने अंग्रेजी शब्द संपदा में कई योगदान दिए हैं, किंतु ‘जगरनॉट’ भारी-भरकम योगदान शायद ही कोई हा।

भगवान जगन्नाथ से जुड़ा यह शब्द 19वीं सदी के प्रारंभ का माना जाता है जिसका अर्थ ‘कोई भी बड़ी और बलवान शक्ति या वस्तु’ होता है। यह भगवान जगन्नाथ के विशाल रथ की ओर इंगित करता है जिसे पुरी में हर वर्ष लाखों भक्तों द्वारा तीन किलोमीटर तक खींचा जाता है। इस वर्ष रथयात्रा 27 जून को थी जो पांच जुलाई को पूर्ण होगी।

‘जगरनॉट’ के साथ-साथ भारतीय भाषाओं ने अंग्रेजी को कई अन्य शब्दों से भी सुशोभित किया है, जैसे ‘शैम्पू’, ‘मुलिगाटावनी सूप’, ‘कमरबंद’, ‘जोधपुर’ और ‘डकैत’।

शोधकर्ता और इतिहासकार अनिल धीर के अनुसार, ‘जगरनॉट’ शब्द का अर्थ है दो शक्तियों के बीच टकराव, दो दुनियाओं के बीच आमना-सामना: अंग्रेजी बोलने वाला पश्चिम और भारत।

धीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘रेव क्लॉडियस बुकानन 1800 के दशक के प्रारंभ में ब्रिटेन और अमेरिका दोनों में ‘जगरनॉट’ शब्द को लोकप्रिय बनाने वाले पहले ब्रिटिश अधिकारी थे। बुकानन भारत में तैनात एक एंग्लिकन पादरी थे और भारत में ईसाई मिशनों के कट्टर समर्थक थे।’’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने ‘जगरनॉट’ शब्द को खतरनाक, हिंसक और खूनी धार्मिक पंथ के रूप में देखा। ऐसा इसलिए है क्योंकि 1800 शताब्दी के प्रारंभिक वर्षों में रथ यात्रा महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ के रथों के पहियों के नीचे लेटकर कई लोग अपनी जान दे देते थे।’’

भगवान जगन्नाथ से जुड़ी संस्कृति के शोधकर्ता भास्कर मिश्रा के अनुसार, जगन्नाथ शब्द दो शब्दों – ‘जगत’ (ब्रह्मांड) और ‘नाथ’ (स्वामी) से मिलकर बना है।

धार्मिक ग्रंथों में इसकी उत्पत्ति के बावजूद, पिछली तीन शताब्दियों में इस शब्द का इस्तेमाल एक ऐसी अडिग शक्ति के लिए किया जाने लगा है जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को रौंद देती है।

‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ के अनुसार, ‘जगरनॉट’ का सबसे पहला ज्ञात उपयोग 1600 के दशक के मध्य में हुआ था। ‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ में ‘जगरनॉट’ के लिए सबसे पहला सबूत 1638 से मिलता है, जो लेखक डब्ल्यू ब्रूटन की प्रसिद्ध रचना ‘न्यूज़ फ्रॉम द ईस्ट-इंडीज’ या ‘ए वॉयेज टू बंगाल’ में मिलता है।

दक्षिण भारत की एक लोकप्रिय खाद्य श्रृंखला के अलावा, ‘जगरनॉट’ को ‘मार्वल कॉमिक्स’ द्वारा भी लोकप्रिय बनाया गया है। ‘जगरनॉट, ‘एक्स-मेन’ कॉमिक पुस्तकों में एक काल्पनिक चरित्र है, जिसमें अलौकिक शक्ति और स्थायित्व है।

साल 2022 में ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिसंबर को ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ में निवेशकों से आह्वान किया और कहा, ‘आइए, ‘जगरनॉट’ में शामिल हों।’’

भगवान जगन्नाथ से प्रेरित एक अन्य अंग्रेजी शब्द ‘जैकोनेट’ भी है।

‘जैकोनेट’ का आशय एक हल्के, सूती वस्त्र से है जो मूल रूप से पुरी से आया था। यह शब्द 18वीं शताब्दी के मध्य में अंग्रेजी शब्दावली में जुड़ा था।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments