scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशविभाजनकारी तत्व हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की उपलब्धियों से परेशान : स्टालिन

विभाजनकारी तत्व हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की उपलब्धियों से परेशान : स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, दो जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि विभाजनकारी मानसिकता वाले लोग, जो “भक्ति” के मुखौटे का उपयोग करके अपने वास्तविक इरादों को छिपाते हैं, द्रविड़ मॉडल सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की उपलब्धियों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

यहां हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के तत्वावधान में 32 जोड़ों के विवाह समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) शासन के तहत पिछले चार वर्षों के दौरान विभाग के तत्वावधान में अब तक 2,376 शादियां संपन्न हुई हैं और इसमें आज हुए 576 विवाह भी शामिल हैं।

स्टालिन ने कहा कि 3,177 मंदिरों का अभिषेक किया गया है, जो अभूतपूर्व है। इसके साथ ही, 997 मंदिरों से संबंधित 7,655.75 एकड़ भूमि, जिसकी कीमत लगभग 7,701 करोड़ रुपये है, को पुनः प्राप्त करना द्रविड़ मॉडल सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की मुख्य उपलब्धियों में शामिल है।

उन्होंने कई अन्य पहलों का भी उल्लेख किया, जिनमें “अनैथु सथियिनारुम अर्चक आगलम” (किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति पुजारी बन सकता है) योजना के तहत 29 प्रशिक्षित पुजारियों की नियुक्ति भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसी कई और योजनाओं की सूची गिना सकते हैं, लेकिन ‘हर किसी के लिए सब कुछ’ की भावना रखने वाली, उदारवादी द्रविड़ मॉडल सरकार की ऐसी उपलब्धियां उन लोगों से सहन नहीं हो रही हैं, जो नफरत और विभाजनकारी मानसिकता रखते हैं और अपनी असली मंशाओं को ‘भक्ति’ का मुखौटा पहनकर छिपाते हैं।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चे भक्त आध्यात्मिकता के क्षेत्र में सरकार की सेवाओं की सराहना करते हैं।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments