scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशसिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने हरियाणा के पहाड़ी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने हरियाणा के पहाड़ी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

Text Size:

गंगटोक, दो जुलाई (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित श्री पहाड़ी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य तथा देश की शांति, समृद्धि एवं कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री ने एक ‘फेसबुक’ पोस्ट में बताया कि उन्होंने पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया और इस प्रसिद्ध मंदिर में प्रार्थना की।

उन्होंने ‘स्वयंभू पर्वत’ के मनोरम वातावरण की सराहना करते हुए अपने इस अनुभव को ‘‘उत्कृष्ट और आत्मा को शांति देने वाला’’ बताया।

मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों की निष्ठा और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं की आस्था की प्रशंसा की।

उन्होंने स्थानीय समुदाय के सदस्यों, मंदिर के पुजारियों और आयोजन समिति से मुलाकात कर उनके अथक प्रयासों और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की रक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान समन्वय और सहयोग के लिए पहाड़ी माता मंदिर प्रशासन, भिवानी जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments