scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशविशेष गहन पुनरीक्षण: सीईसी से मिलेंगे राजद, माकपा और भाकपा (माले) के नेता

विशेष गहन पुनरीक्षण: सीईसी से मिलेंगे राजद, माकपा और भाकपा (माले) के नेता

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के नेता बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का मुद्दा उठाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि माकपा महासचिव एमए बेबी, भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा तथा अभय कुमार सिन्हा प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल विशेष गहन पुनरीक्षण की कवायद के विरोध में मुखर हो रहे हैं। यह बिहार में पहले ही शुरू हो चुका है और इसे असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी लागू किया जाना है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्देश जारी किए हैं।

आयोग ने कहा है कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए गहन पुनरीक्षण में अतिरिक्त कदम उठाए हैं कि अवैध प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो जाए।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments