scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशओडिशा : सहकर्मी पर हमले के बाद अधिकारी ‘सामूहिक अवकाश’ पर, कामकाज प्रभावित

ओडिशा : सहकर्मी पर हमले के बाद अधिकारी ‘सामूहिक अवकाश’ पर, कामकाज प्रभावित

Text Size:

भुवनेश्वर, दो जुलाई (भाषा) ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर तैनात सहकर्मी पर कथित हमले की घटना के विरोध में ‘सामूहिक अवकाश’ पर चले गए हैं। कई जिलों में अधिकारियों ने यह कदम उठाया है।

ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) और ओडिशा राजस्व सेवा (ओआरएस) के अधिकारियों के आंदोलन से कामकाज प्रभावित हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को कथित तौर पर उनके कार्यालय से घसीटा गया और कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के सिलसिले में अब तक भाजपा पार्षद जीवन राउत सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ओएएस एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर मंगलवार से ‘सामूहिक अवकाश’ का आह्वान किया था। लेकिन, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने इसे स्थगित कर दिया।

हालांकि, अधिकारियों के संगठन द्वारा ‘सामूहिक अवकाश’ आंदोलन को स्थगित करने के निर्णय के बावजूद, कटक, गंजाम, गजपति, कंधमाल, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, बोलांगीर, सोनपुर, रायगढ़ा, ढेंकनाल और मयूरभंज सहित अधिकतर जिलों में ओएएस और ओआरएस अधिकारी ‘सामूहिक अवकाश’ पर चले गए।

एक अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण राज्य में सरकारी और सार्वजनिक सेवा कार्य लगभग ठप हो गए हैं।

अधिकारियों ने षड्यंत्रकर्ता सहित शेष सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, जिन्होंने ओएएस अधिकारी पर हमला करने के लिए बदमाशों को भेजा था।

इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए निगम कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

भुवनेश्वर नगर निगम की महापौर सुलोचना दास ने कहा, ‘‘बीएमसी द्वारा नियुक्त सुरक्षा एजेंसी को प्राधिकरण के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यदि जरूरत पड़ी तो हम कार्यालय की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि बीएमसी कार्यालय में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री माझी ने इस गतिरोध को दूर करने के लिए बैठक बुलाई है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments