scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बुधवार को 740 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 835 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जो निर्गम मूल्य से 12.83 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 14.29 प्रतिशत बढ़कर 845.75 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 835 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 69,658.72 करोड़ रुपये था।

संस्थागत खरीदारों की उत्साहजनक भागीदारी के बीच, पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की 12,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को 16.69 गुना अभिदान मिला था।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 700-740 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments