scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशमैनपुरी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

मैनपुरी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

Text Size:

मैनपुरी (उप्र), दो जुलाई (भाषा) जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के बिघराई गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दन्नाहार थाने के निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जब गुलाब बाग निवासी मजदूर रवि कठेरिया (40) अपने दोस्त महेंद्र (45) और रमन नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि तीनों शिकोहाबाद जा रहे थे, तभी बिघराई गांव के पास तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पलट गया।

सिंह ने बताया कि रवि और महेंद्र की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां पहुंची पुलिस ने शवों को पिकअप वाहन के नीचे से निकाला।

अधिकारी ने बताया कि घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मृतकों के शवों को मंगलवार देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments