scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश सरकार 16,000 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करेगी

उत्तर प्रदेश सरकार 16,000 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करेगी

Text Size:

लखनऊ, एक जुलाई (भाषा) दिव्यांगजनों के बीच सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करने के लिए एक राज्यव्यापी पहल करेगी।

राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस अभियान के तहत हर जिले को कम से कम 10 मोटर चालित ट्राइसाइकिल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभार्थियों को उनकी जरूरतों के अनुरूप सहायता मिले।

बयान के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य न केवल शारीरिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि सामाजिक मुख्यधारा में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी को सक्षम बनाना भी है।

बयान में कहा गया है कि सरकार ने जिलाधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

भाषा

सलीम नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments