नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) और एजीसीओ कॉरपोरेशन ने मंगलवार को सभी आपसी विवादों को अदालत के बाहर सुलझाने की घोषणा की।
सुलह समझौते के तहत भारतीय कंपनी ने 26 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,225 करोड़ रुपये) में अमेरिकी फर्म की हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई।
दोनों कंपनियों ने अलग-अलग बयान में कहा कि उन्होंने मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड, वाणिज्यिक मुद्दों और शेयरधारिता से संबंधित सभी मामलों को सुलझा लिया है, जिससे उनका कॉरपोरेट विवाद खत्म हो गया है।
समझौते के तहत टैफे के पास भारत, नेपाल और भूटान में मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड का स्वामित्व होगा। टैफे ने कहा कि उसके पास मैसी फर्ग्यूसन और संबंधित ट्रेडमार्क के सभी अधिकार, टाइटल और हित होंगे।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.