scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमखेलएंडरसन पीटर्स ने नीरज चोपड़ा क्लासिक से नाम वापस लिया

एंडरसन पीटर्स ने नीरज चोपड़ा क्लासिक से नाम वापस लिया

Text Size:

बेंगलुरू, एक जुलाई (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स टखने की चोट के कारण मंगलवार को नीरज चोपड़ा क्लासिक से हट गए जिससे पांच जुलाई को होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को एक और झटका लगा।

ग्रेनेडा के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में नीरज के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। शनिवार को होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक में उनकी जगह पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को शामिल किया गया है।

मिर्जिग्लोड 2019 के यूरोपीय अंडर-23 चैंपियन हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.97 मीटर है जो उन्होंने इसी पर प्रयोगिता के दौरान हासिल किया था।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘एंडरसन पीटर्स अपनी आखिरी प्रतियोगिता के दौरान लगी टखने की चोट के कारण नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से हट गए हैं। पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को उनकी जगह प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।’’

इससे पहले टखने की चोट से जूझ रहे भारतीय थ्रोअर किशोर जेना ने सोमवार को इस प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था और उनकी जगह यशवीर सिंह को शामिल किया गया था।

पिछले महीने जापान के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जेनकी डीन भी इस प्रतियोगिता से हट गए थे। उनकी जगह पोलैंड के मार्टिन कोनेसी ने ली थी।

जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की पुष्टि की है उनमें मिर्जिग्लोड, पोलैंड के मार्टिन कोनेसी, 2016 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थॉमस रोहलर (जर्मनी), 2015 के विश्व चैंपियन जूलियस येगो (कीनिया), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), लुईज़ मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील) और रुमेश पथिरेज (श्रीलंका) शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में नीरज के अलावा एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सचिन यादव, रोहित यादव, साहिल सिलवाल और यशवीर सिंह इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments