scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशफडणवीस ने कोचिंग क्लास में छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की

फडणवीस ने कोचिंग क्लास में छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की

Text Size:

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीड में एक कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न की घटना की जांच के लिए मंगलवार को एक वरिष्ठ महिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक चेतन तुपे ने विधानसभा में व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया।

तुपे ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन उन्हें केवल तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

उन्होंने सवाल किया , ‘‘आरोपी को कौन बचा रहा है?’’

फडणवीस ने कहा कि आरोपी को बचाने की कोशिश करने वाले भी बख्शे नहीं जायेंगे।

बीड में शिवाजीनगर पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर के दो शिक्षकों पर 30 जुलाई, 2024 से 25 मई, 2025 तक 17 वर्षीय एक छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एसआईटी मामले की समयबद्ध तरीके से जांच करेगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि जांच दल का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी।

किशोरी की शिकायत के अनुसार, दोनों शिक्षक उसे कोचिंग सेंटर के कार्यालय में बुलाते थे, कपड़े उतारने के लिए मजबूर करते थे और उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments