scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशदिल्ली जंक्शन से महाराजा अग्रसेन: रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया

दिल्ली जंक्शन से महाराजा अग्रसेन: रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि नाम परिवर्तन से भारत, विशेषकर दिल्ली के सामाजिक-आर्थिक विकास पर महाराजा अग्रसेन के गहन प्रभाव का सम्मान होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री गुप्ता ने लिखा, “मैं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने के लिए आपका विचारशील सहयोग विनम्रता से मांग रही हूं. वे एक सम्मानित ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं जिनकी विरासत ने खासतौर पर दिल्ली सहित भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास पर गहरा प्रभाव डाला है.”

उन्होंने लिखा कि महाराजा अग्रसेन को सामाजिक न्याय और कल्याण का प्रतीक माना जाता है और उन्होंने दिल्ली को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है.

उन्होंने लिखा, “महाराजा अग्रसेन को सामाजिक न्याय, आर्थिक दूरदर्शिता और सामुदायिक कल्याण का प्रतीक माना जाता है. उनके असंख्य अनुयायी और वंशज दिल्ली के आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने में आज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.”

महाराजा अग्रसेन को उचित श्रद्धांजलि बताते हुए उन्होंने आगे लिखा, “पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखना उनके स्थायी योगदान को उचित सम्मान देना होगा और यह दिल्ली के लाखों निवासियों की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है, जो उन्हें अत्यधिक सम्मान देते हैं. मैं आपके प्रतिष्ठित मंत्रालय से इस प्रस्ताव पर अनुकूल और शीघ्र विचार की व्यक्तिगत पहल की आभारी रहूंगी.”

शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली का पुराना दिल्ली रेलवे स्टेशन, यानी दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन, एक किले की तरह बनाया गया था, जिसमें दो विपरीत दिशा में द्वार हैं—कश्मीरी गेट और चांदनी चौक. इन दोनों क्षेत्रों को एक ऊंचे पैदल पुल, जिसे कोड़िया पुल कहा जाता है, से जोड़ा गया है.

इस बीच, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड ने राजधानी की जल आपूर्ति प्रणाली को बेहतर बनाने, सीवर नेटवर्क को अपग्रेड करने, टैंकर सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाने और अत्यधिक प्रदूषित यमुना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 45 बिंदुओं वाला एक्शन प्लान शुरू किया है. इस व्यापक योजना का बजट 9,000 करोड़ रुपये है और इसे अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की.


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जजों के मौजूदा और पूर्व जजों से पारिवारिक रिश्तों की लिस्ट जारी की


 

share & View comments