लखनऊ, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीस दे पाने में असमर्थ कक्षा सात की एक छात्रा को भरोसा देते हुए मंगलवार को उससे कहा कि फीस वह देंगे और पढ़ाई रुकने नहीं दी जाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
यहां कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की निवासी छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मदद की गुहार लगाई।
त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘‘मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरा परिवार स्कूल की फीस देने में असमर्थ है।’’
एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाली पंखुड़ी ने बताया कि उसके पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है, मां मीनाक्षी एक दुकान पर नौकरी करती हैं और बड़ा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है।
छात्रा ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी पढ़ाई छूटने की कगार पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रा को आश्वासन दिया कि उसकी शिक्षा बाधित नहीं होगी।
उन्होंने वादा किया, ‘‘या तो आपकी फीस माफ कर दी जाएगी या हम राशि का प्रबंध करेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
भाषा आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.