scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशमिजोरम में म्यांमा के नागरिक के पास से प्रतिबंधित मेथ गोलियां जब्त

मिजोरम में म्यांमा के नागरिक के पास से प्रतिबंधित मेथ गोलियां जब्त

Text Size:

आइजोल, एक जुलाई (भाषा) पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में म्यांमा के एक नागरिक के पास से 6.67 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की गई हैं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आधिकारिक बयान में असम राइफल्स ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर 29 जून को जोखवथार गांव में एक चौकी लगाई थी। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान 20,200 मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की गईं, जिनका कुल वजन 2.22 किलोग्राम है।

बयान के अनुसार, जब्त गोलियों की कीमत 6.67 करोड़ रुपये से अधिक है।

मेथमफेटामाइन गोलियां अत्यधिक नशे की लत पैदा करने वाला उत्तेजक पदार्थ है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती हैं। ये टैबलेट भारत में प्रतिबंधित हैं।

बयान में यह भी कहा गया कि आरोपी म्यांमा का नागरिक है और जब्त की गई गोलियां आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए जोखवथार में मिजोरम पुलिस को सौंप दी गई हैं।

भाषा

राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments