scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटर्स ने 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

हीरो मोटर्स ने 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी हीरो मोटर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए निर्गम से हासिल 285 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए और 237 करोड़ रुपये का उपयोग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कंपनी की सुविधा में क्षमता विस्तार के लिए उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्से का इस्तेमाल अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहलों एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से कार्बन मुक्त विकास को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा।

हीरो मोटर्स ने अगस्त 2024 में आईपीओ के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए थे। हालांकि अक्टूबर में कंपनी ने इसे वापस ले लिया था।

हीरो मोटर्स भारत की अग्रणी मोटर वाहन प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है। यह अमेरिका, यूरोप, भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) क्षेत्र में मोटर वाहन मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को उच्च इंजीनियरिंग वाले ‘पावरट्रेन’ समाधानों के विनिर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments