scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशपटना हवाई अड्डे पर बम की धमकी

पटना हवाई अड्डे पर बम की धमकी

Text Size:

पटना, एक जुलाई (भाषा) जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेपीएनआई) पर, ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पटना की नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुछ दिन पहले पटना के जेपीएनआई हवाई अड्डे पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और आगे की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई। बम के बारे में ईमेल से मिली जानकारी फर्जी निकली।’’

उन्होंने बताया कि धमकी के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसपी ने बताया, ‘‘इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब हम मेल के आईपी एड्रेस का पता लगाने और भेजने वाले को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई का साइबर प्रकोष्ठ भी मामले की जांच कर रहा है ताकि ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा सके।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments