scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशठाणे में टैंकर ने अज्ञात वाहन को टक्कर मारी; कोई हताहत नहीं

ठाणे में टैंकर ने अज्ञात वाहन को टक्कर मारी; कोई हताहत नहीं

Text Size:

ठाणे, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोई रासायनिक पदार्थ लेकर जा रहे टैंकर ने अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि हादसे के कारण टैंकर चालक केबिन में फंस गया और बाद में दमकलकर्मियों ने उसे निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तडवी ने बताया कि यह घटना शील इलाके के कल्याण फाटा में एक यातायात पुलिस चौकी के पास आधी रात के बाद एक बजकर 42 मिनट पर हुई।

टैंकर, 24 टन एनिलीन रसायन लेकर गुजरात से ठाणे के डोंबिवली जा रहा था। इस रसायन का इस्तेमाल आमतौर पर पेंट, पॉलिमर और दवा बनाने में किया जाता है।

तडवी ने कहा, ‘‘चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह ठाणे से कल्याण फाटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन से टकरा गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘टैंकर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। हमारे दमकलकर्मियों ने लगभग 15 मिनट में उसे सुरक्षित निकाल लिया।’’

उन्होंने कहा कि टैंकर को हाइड्रा मशीन का उपयोग करके सड़क के किनारे ले जाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के कारण, ठाणे से कल्याण फाटा की ओर यातायात लगभग आधे घंटे तक प्रभावित रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टैंकर में मौजूद एनिलीन नामक रासायनिक पदार्थ सुरक्षित है और फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है। हादसे के कारण कोई रिसाव या छलकाव नहीं हुआ।’’

अधिकारी ने बताया कि सड़क अब पूरी तरह साफ हो गई है और यातायात सामान्य हो गया है।

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments