scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशपूर्व एमएलसी रामचंदर राव का तेलंगाना में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय

पूर्व एमएलसी रामचंदर राव का तेलंगाना में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय

Text Size:

हैदराबाद, 30 जून (भाषा) वरिष्ठ अधिवक्ता और तेलंगाना विधान परिषद के पूर्व सदस्य एन रामचंदर राव का भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। वह केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी का स्थान लेंगे।

राव पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं और उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा मंगलवार को की जाएगी।

राव की नियुक्ति को राज्य में पार्टी के वैचारिक और संगठनात्मक आधार को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से राजनीतिक करियर शुरू करने वाले राव 1970 और 1980 के दशक में छात्र नेता रहे। वह हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों के प्रभुत्व को चुनौती देकर चर्चा में आये।

वामपंथी विचारधारा विश्वविद्यालय की छात्र संघ राजनीति पर हावी रहने के दौर में राव ने दृढ़ता के साथ एबीवीपी का नेतृत्व किया।

उन्होंने हमलों का सामना करने के बावजूद अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ी। राव पर विश्वविद्यालय पुस्तकालय में एक गंभीर हमला भी किया गया था जिसकी वजह से उन्हें कई सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

एबीवीपी के साथ उनका जुड़ाव एक दशक (1977-1985) से अधिक समय तक रहा। इस दौरान उन्होंने कानून और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करते हुए राज्य समिति सदस्य और शहर अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

नामपल्ली की फौजदारी अदालत में 1986 में बाद में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। उन्होंने राज्य में एक सम्मानित कानूनी आवाज के रूप में ख्याति अर्जित की।

राव 2015 में हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चुने गए और 2021 तक सदन में भाजपा के नेता रहे। उन्होंने भाजपा की हैदराबाद शहर इकाई के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments