scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशतेलंगाना में दवा उत्पादन संयंत्र में विस्फोट में मृतकों की संख्या 15 हुई

तेलंगाना में दवा उत्पादन संयंत्र में विस्फोट में मृतकों की संख्या 15 हुई

Text Size:

संगारेड्डी, 30 जून (भाषा) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है जबकि 34 अन्य लोग घायल हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा ने सोमवार रात यह जानकारी दी।

बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे मंत्री ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। पहले यह संख्या 13 थी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार घायलों को उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है और उनमें से दो को अलग-अलग निजी सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मंत्री ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments