scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशकर्नाटक में सरकार गिरने की बात भाजपा का 'दिवास्वप्न': दिनेश गुंडू राव

कर्नाटक में सरकार गिरने की बात भाजपा का ‘दिवास्वप्न’: दिनेश गुंडू राव

Text Size:

मंगलुरु, 30 जून (भाषा) कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को यहां कहा कि कर्नाटक में तीन माह के भीतर कांग्रेस की सरकार गिरने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दावा एक ‘दिवास्वप्न’ मात्र है।

राव ने कहा कि भाजपा का यह दावा कि मौजूदा सरकार तीन महीने के भीतर गिर जाएगी निरा दिवास्वप्न है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जनता ने उन्हें पहले ही घर बैठा दिया है। जबकि हमारी पार्टी मजबूती से सत्ता में बनी हुई है।’

भाजपा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए राव ने कहा, ‘उनकी पार्टी में क्या सही चल रहा है? अगर हमारी थाली में मच्छर है तो उनकी थाली में सांप है। उन्हें पहले अपने घर को बचाने की चिंता करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पार्टी के सभी विधायकों से मिलकर उनकी राय लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘राय लेने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा। एक बड़ी राजनीतिक पार्टी में अलग-अलग विचार होना स्वाभाविक है। मैं भी उनसे मिलूंगा और हम पार्टी के भीतर ही इन आंतरिक मुद्दों को सुलझा लेंगे।’

घर आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर राव ने कहा, ‘अगर कोई सबूत है तो भाजपा उसे साझा करे। भ्रष्टाचार पूरे देश में है। हम इससे इनकार नहीं कर सकते। लेकिन हम इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

भाषा, इन्दु शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments