scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशडिजिटल अदालत के राउज एवेन्यू में स्थानांतरित होने पर शाहदरा बार एसोसिएशन कामकाज बंद रखेगा

डिजिटल अदालत के राउज एवेन्यू में स्थानांतरित होने पर शाहदरा बार एसोसिएशन कामकाज बंद रखेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) शाहदरा बार एसोसिएशन ने सोमवार को निर्णय लिया कि परक्राम्‍य‍ लिखत (एनआई) अधिनियम के तहत डिजिटल अदालतें राउज एवेन्यू अदालतों में स्थानांतरित होने के कारण वह मंगलवार को काम नहीं करेगा।

नोटिस में कहा गया, ‘‘ 28 जून को शाहदरा बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की एक तत्काल बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें डिजिटल अदालतों को कड़कड़डूमा कोर्ट कॉम्प्लेक्स से राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित करने और अदालतों के स्थानांतरण के कारण वकीलों और वादियों के सामने आने वाली समस्याओं के मुद्दे पर चर्चा की गई थी।’’

समिति ने सर्वसम्मति से इस कदम का विरोध करने का संकल्प लिया तथा निर्णय लिया कि इसके सदस्य विरोध स्वरूप एक जुलाई को कड़कड़डूमा अदालतों में कामकाज पूरी तरह से बंद रखेंगे।

एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास के हस्ताक्षर वाले नोटिस में कहा गया है, ‘‘ सभी से सहयोग करने और किसी भी अदालत में व्यक्तिगत रूप से या डिजिटल रूप से उपस्थित नहीं होने का अनुरोध किया गया है। यदि कोई वकील किसी भी अदालत में शारीरिक या डिजिटल रूप से उपस्थित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments