scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिअलका लांबा ने की आप से अलग होने की घोषणा, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज़

अलका लांबा ने की आप से अलग होने की घोषणा, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज़

इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले अलका ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. अब अटकलें तेज़ हो गई हैं कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. 

Text Size:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने एक ट्वीट कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही है. लंबे समय से पार्टी और उनके बीच खींचतान चल रही थी.

अलका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आप को अलविदा कहने का समय आ गया है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने का समय आ गया है.’ उन्होंने ये भी लिखा कि पार्टी के साथ पिछले छह साल के सफर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. आपको बता दें कि अलका इसके पहले भी कई बार पार्टी छोड़ने की घोषणा कर चुकी हैं.

इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद की गई इस घोषणा से अटकलें तेज़ हो गई हैं कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. वह दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक हैं और दिप्रिंट से एक बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने इसकी संभावना से इंकार नहीं किया था.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मुहिम आम चुनाव के नतीजों के बाद से ही तेज़ हो गई थी. तब अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली में तो केजरीवाल’ जैसा कैंपेन लॉन्च करके ये तस्वीर पेश करने की कोशिश की थी कि केंद्र में भले ही मोदी को चुन लिया गया हो लेकिन दिल्ली में वही चुने जाएं.

2020 की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी मुहिम तेज़ कर दी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है जिसमें वो बताने वाली हैं कि कैसे आप कथित तौर पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर रही है. वहीं, अगर अलका कांग्रेस में जाती हैं तो ये देखने वाली बात होगी कि उन्हें  कितनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलती है.

share & View comments