scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशसीआईएसएफ मुख्यालय में महिला कर्मियों के लिए विशेष डेस्क स्थापित किया जाएगा

सीआईएसएफ मुख्यालय में महिला कर्मियों के लिए विशेष डेस्क स्थापित किया जाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि वह विभिन्न पदों पर तैनात 12 हजार से अधिक महिला कर्मियों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष डेस्क स्थापित कर रहा है।

बल के प्रवक्ता ने बताया कि यह डेस्क दिल्ली में सीआईएसएफ मुख्यालय में स्थित होगा और यह ‘विशेष रूप से’ उनके मुद्दों और शिकायतों का समाधान करेगा।

लगभग 1.80 लाख कर्मियों वाले इस बल में 12,510 महिला कार्मिक हैं, जो इसकी कुल संख्या का लगभग आठ प्रतिशत है। इस प्रकार केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में प्रतिशत के हिसाब से ये सबसे अधिक महिला कर्मियों वाला बल है।

प्रवक्ता के अनुसार, यह पहली बार है कि कुल 16 महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के अधिकारियों में चार महिलाएं हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह नेतृत्व में लैंगिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव है।’’

‘लैंगिक समानता’ की दिशा में अपनी पहल के तहत बल इस वर्ष खेल भर्ती अभियान भी चला रहा है, जिसमें 229 महिलाओं और 204 पुरुषों की भर्ती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सीआईएसएफ खेल टीम की कुल संख्या 26 से बढ़कर 60 हो जाएगी, जिनमें 31 पुरुष टीम और 29 महिला टीम होंगी।

भाषा यासिर धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments