scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमप्र: जबलपुर में छात्रा ने सहेली के चेहरे पर फेंका तेजाब, घायल

मप्र: जबलपुर में छात्रा ने सहेली के चेहरे पर फेंका तेजाब, घायल

Text Size:

जबलपुर, 30 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक छात्रा ने अपनी ही सहेली के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने रविवार रात अवधपुरी कॉलोनी में 23 वर्षीय श्रद्धा दास पर हमले के आरोप में उसकी सहेली इशिता साहू (22) को हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया कि दास 40 से 45 प्रतिशत तक झुलस गई और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों युवतियां सहेली हैं और तेजाब फेंकने के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां ज्ञानगंगा कॉलेज में पढ़ती हैं और किसी बात को लेकर मनमुटाव होने के कारण दोनों के बीच एक महीने से बातचीत बंद थी।

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments