scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमखेलनिकहत, लवलीना और नीतु एलीट महिला मुक्केबाजी फाइनल में

निकहत, लवलीना और नीतु एलीट महिला मुक्केबाजी फाइनल में

Text Size:

हैदराबाद, 30 जून (भाषा) विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतु घंघास और स्वीटी बूरा एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच गई ।

दो बार की विश्व चैम्पियन जरीन ने वी लक्ष्या को 5 . 0 से हराया । अब फाइनल में वह ज्योति (आरएसपीबी) से खेलेंगी ।

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बोरगोहेन ने उत्तर प्रदेश की स्नेहा को 75 किलो फाइनल में पहले दौर में मुकाबला रोके जाने (आरएससी) के आधार पर हराया ।

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता नीतु ने रेलवे की मंजू रानी को हराकर 48 किलो फाइनल में जगह बनाई । अब उसका सामना चंचल से होगा ।

स्वीटी ने 80 किलो सेमीफाइनल में अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) की बबीता बिष्ट को 5 . 0 से हराया । अब उनका सामना आरएसपीबी की अल्फिया पठान से होगा ।

पूर्व युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो (टॉप्स) ने 65 किलो वर्ग में अमिता कुंडु (एआईपी) को 5 . 0 से मात दी । अब वह आरएसपीबी की शशि से खेलेंगी जिन्होंने तेलंगाना की यशी शर्मा को 5 . 0 से हराया ।

प्रीति (टॉप्स) और तनु (एसएससीबी) ने 54 किलो के फाइनल में जगह बनाई जबकि बी चानू (आरएसपीबी ) और कमलजीत कौर गिल (एआईपी) 57 किलो का फाइनल खेलेंगी ।

साइ की रितिका और एआईपी की शिवानी तोमर 80 प्लस वर्ग का फाइनल खेलेंगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments