scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सेवा में तीन महीने का विस्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सेवा में तीन महीने का विस्तार

Text Size:

रायपुर, 30 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सेवाएं अगले तीन महीने तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने यह जानकारी दी।

जैन 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1989 बैच के अधिकारी जैन को 30 नवंबर, 2020 को राज्य का 12वां मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।

साव ने यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने मुख्य सचिव की सेवा को तीन और महीने जारी रखने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, “सरकार के सामने यह विचाराधीन है कि अगला मुख्य सचिव कौन होगा। फिलहाल अमिताभ जैन को अगले तीन महीने तक मुख्य सचिव के पद पर बनाए रखने की सहमति दे दी गई है।”

राज्य के जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध परिचय के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अमिताभ जैन का जन्म 21 जून 1965 को दुर्ग जिले में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा दल्ली राजहरा कस्बे में हुई।

जैन ने अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था।

भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद जैन ने दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से एमटेक किया।

जैन की पहली पोस्टिंग जून 1990 में अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हुई थी।

नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद जैन रायपुर और बिलासपुर जिले के जिलाधिकारी रहे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के दायित्वों का निर्वहन किया।

मुख्य सचिव से पहले जैन राजभवन, वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग, लोक निर्माण, जनसंपर्क, आबकारी, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, गृह जेल, परिवहन, जल संसाधन विभागों में कार्य कर चुके हैं।

भारत सरकार में करीब सात वर्ष के प्रतिनियुक्ति के दौरान जैन वाणिज्य मंत्रालय में निदेशक/संयुक्त सचिव भी रहे हैं।

उन्होंने लंदन के भारतीय उच्चायोग में भी सेवाएं दी हैं।

भाषा संजीव जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments