scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमखेलपरिवार में इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए आर्चर

परिवार में इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए आर्चर

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जून (भाषा) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण एजबेस्टन में सोमवार के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।

दायें हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था। उन्हें पिछले सप्ताह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा, ‘‘तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण आज 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनके कल (मंगलवार) टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।’’

आर्चर पिछले कई वर्षों से अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से संबंधित चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था।

श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से यहां खेला जायेगा। इंग्लैंड श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments