scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड के 13 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में कोविड के 13 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

मुंबई, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए और वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही राज्य में इस साल कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,501 तक पहुंच गई है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कोल्हापुर जिले में वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई जो अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था।

नए मामलों में पुणे के पांच और मुंबई के मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने इस साल जनवरी से अब तक राज्य भर में 29,757 नमूनों की कोविड-19 जांच की हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 2365 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मुंबई में इस साल अब तक कुल 992 मामले सामने आए हैं, जिसमें से सिर्फ जून माह में ही 551 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

बयान में कहा गया है कि एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल 38 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई, जिनमें से 37 को अन्य बीमारियां भी थीं।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments