scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलभाटिया ने नौ बर्डी के साथ 65 का कार्ड खेला, रॉकेट क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 26वें स्थान पर रहे

भाटिया ने नौ बर्डी के साथ 65 का कार्ड खेला, रॉकेट क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 26वें स्थान पर रहे

Text Size:

 डेट्रॉयट, 30 जून (भाषा) अक्षय भाटिया ने पीजीए टूर पर रॉकेट क्लासिक गोल्फ के चौथे दौर के आखिरी 12 होल में नौ बर्डी लगाकर सात अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला।

भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी भाटिया तीसरे दौर के बाद संयुक्त 55 वें पायदान पर थे लेकिन आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने अपना अभियान संयुक्त 26 वें स्थान के साथ खत्म किया।  उनका कुल स्कोर 15 अंडर का रहा।

भाटिया ने तीसरे और पांचवें होल में बोगी किया लेकिन फिर सातवें से 10वें होल और 12वें से 15 वें होल तक दो बार लगातार चार बर्डी के साथ शानदार वापसी की। 

उन्होंने 18वें होल में भी बर्डी लगा कर शुरुआती तीन दौर के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोडा।

भाटिया ने शुरुआती तीन दौर में 68, 70, 70 के कार्ड खेले थे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments