scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशझारखंड: सरायकेला-खरसावां में माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया

झारखंड: सरायकेला-खरसावां में माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया

Text Size:

सरायकेला (झारखंड), 29 जून (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के एक जंगल में माओवादियों के ठिकाने से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रायजामा गांव के पास गोबरगोटा जंगल में माओवादियों के ठिकाने से 500 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर सहित विस्फोटक जब्त किए गए।

खुफिया जानकारी मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं बटालियन, ‘स्पेशल असॉल्ट टीम’ और जिला सशस्त्र बलों के सुरक्षा बलों ने गोबरगोटा जंगल और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों के ठिकाने से विस्फोटक जब्त किए, जिसका उद्देश्य नक्सल विरोधी अभियान में बाधा डालना तथा इसमें शामिल कर्मियों को निशाना बनाना था।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments