scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजुनिपर ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया

जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक पत्र दाखिल किए हैं।

शुक्रवार को दाखिल किए गए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ पूरी तरह से 3,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।

कंपनी आईपीओ से पहले करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो नए निर्गम का आकार उसी हिसाब से कम हो जाएगा।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, निवेश करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments