scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशबिहार सरकार ने मां जानकी मंदिर के निर्माण, पुनर्विकास के लिए न्यास गठित किया

बिहार सरकार ने मां जानकी मंदिर के निर्माण, पुनर्विकास के लिए न्यास गठित किया

Text Size:

पटना, 26 जून (भाषा) बिहार सरकार ने सीतामढ़ी जिले में देवी सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय न्यास का गठन किया।

राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर पुनौरा धाम में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, न्यास का नाम ‘श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति’ है।

बयान में कहा गया है, ‘‘न्यास तत्काल प्रभाव से गठित हो गया है। मुख्य सचिव न्यास के अध्यक्ष हैं, जबकि विकास आयुक्त उपाध्यक्ष हैं तथा सीतामढ़ी के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष हैं।’’

बयान के अनुसार, न्यास के पांच अन्य सदस्यों में पुनौरा धाम मठ के महंत, तीन विभागों – पर्यटन, सड़क निर्माण और नगर विकास एवं आवास के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव सदस्य हैं तथा तिरहुत अनुमंडल के अनुमंडल आयुक्त शामिल हैं।

न्यास के बैंक खाते का संचालन सचिव और कोषाध्यक्ष करेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 जून को जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन का अनावरण किया था।

सीतामढ़ी जिले से करीब पांच किलोमीटर पश्चिम में स्थित पुनौरा धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पूर्व में राज्य मंत्रिमंडल ने पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए 120 करोड़ रुपए मंजूर किए थे।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments