scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए 'ऑरेंज' और 'येलो' अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी

Text Size:

भोपाल, 26 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई और यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में राज्य के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश और 16 अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में राज्य के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश हुई।

अलीराजपुर में बहुत भारी बारिश हुई जबकि टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा और बड़वानी जिलों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण जबलपुर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया और यात्रियों को जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा।

गौरतलब है कि 24 घंटे में 64.5 मिलीमीटर(मिमी) से 115.5 मिमी तक की बारिश को ‘भारी बारिश’ की श्रेणी में रखा जाता है, जबकि इसी अवधि में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश को ‘बहुत भारी बारिश’ माना जाता है।

आईएमडी के भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के पांच जिलों – अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे के लिए बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह इंदौर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सिवनी, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, उज्जैन और विदिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।

भाषा

दिमो, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments