scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत करीब 500 करोड़ रुपये स्वीकृतः राज्यमंत्री

दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत करीब 500 करोड़ रुपये स्वीकृतः राज्यमंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि सरकार ने 5जी, 6जी, चिपसेट और क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में 120 परियोजनाओं के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीटीडीएफ) के तहत अबतक करीब 500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

संचार राज्यमंत्री ने टीटीडीएफ की समीक्षा बैठक की जानकारी अपने सोशल मीडिया खाते पर साझा की।

पेम्मासानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘टीटीडीएफ दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में शोध एवं विकास और नवाचार का समर्थन करने के लिए हमारा प्रमुख कोष है। इसकी शुरुआत के बाद से 5जी, 6जी, चिपसेट और क्वांटम प्रौद्योगिकी में 120 परियोजनाओं के लिए 499.6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं।’’

एक अक्टूबर, 2022 को पेश और डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) द्वारा क्रियान्वित यह कोष 6जी, क्वांटम संचार, सुरक्षित चिपसेट और बुद्धिमान ग्रामीण कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान का समर्थन करता है।

शुरुआत से अबतक इस योजना को 1,340 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 120 शोध एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और 499.6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 187 करोड़ रुपये पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।

दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि बैठक में शोध एवं विकास में सार्वजनिक निवेश से मापनीय परिणामों की जरूरतों पर जोर दिया गया और टीटीडीएफ के कार्यान्वयन ढांचे को मजबूत करने के लिए सुधारों की एक श्रृंखला का सुझाव आया।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि टीटीडीएफ के तहत समर्थित परियोजनाओं को वास्तविक दुनिया के उद्देश्यों के साथ निकटता से जोड़ा जाना चाहिए, जो स्पष्ट निगरानी तंत्र द्वारा समर्थित हों।’’

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘उभरते उद्यमों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पेन्नासामी ने स्टार्टअप और एमएसएमई के लिए प्रवेश बाधाओं को कम करने के लिए योजना दिशानिर्देशों को सरल बनाने का सुझाव दिया।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments